Market Status

Wednesday 27 February 2019

Share Market: कच्चे तेल में उछाल, सोने-चांदी में भी बढ़त

Live Commodity Tips:
Live Commodity Tips, free stock tips, MCX FREE TIPS, NCDEX Tips
Live Commodity Tips

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में उछाल देखने को मिल रहा है। नॉयमेक्स क्रूड करीब 1 फीसदी बढ़कर 56 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 65 डॉलर प्रति बैरल के पार कारोबार कर रहा है। उधर कॉमेक्स पर सोने में भी बढ़त देखने को मिल रही है और ये 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 1331 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि चांदी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 16 डॉलर के बहुत करीब कारोबार कर रही है। 

इंडियानिवेश कमोडिटीज के मनोज जैन की निवेश सलाह

एमसीएक्स सोना: खरीदें - 33340, स्टॉपलॉस - 33280, लक्ष्य - 33480

एमसीएक्स चांदी: खरीदें - 40000, स्टॉपलॉस - 39850, लक्ष्य - 40400

source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/commodity-news/rise-in-crude-oil-gold-and-silver-up_199299.html

No comments:

Post a Comment