Market Status

Monday 24 June 2019

Live Commodity Tips: सोने की चमक बरकरार, कमोडिटी में कहां लगाएं दांव

Live Commodity Tips | Gold Trading Tips


Live Commodity Tips, MCX Free Tips, Equity Tips, Gold Trading Tips
Live Commodity Tips

पिछले हफ्ते 6 साल का ऊपरी स्तर छूने के बाद सोने की चमक अभी भी बरकरार है। इसका भाव 34 हजार रुपए के ऊपर बना हुआ है। हालांकि हाजिर में सोने पर करीब 1 फीसदी का डिस्काउंट चल रहा है। पिछले हफ्ते US-ईरान में तनाव और फेड के फैसले के बाद सोने में जोरदार तेजी आई थी। अब नजर g-20 की बैठक पर है।  उधर कच्चे तेल में भी तेजी का रुख है। अमेरिका ने ईरान पर पाबंदी और बढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं, बेस मेटल में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है।

एग्री पर नजर डालें तो 1 हफ्ते की देरी से चल रहा मॉनसून मुंबई से पहले पूर्वी यूपी और बिहार में दस्तक दे चुका है। महाराष्ट्र में इसने पिछले हफ्ते की मौजूदगी दर्ज कराई थी, सोलापुर, सतारा और औंरगाबाद तक ये पहुंच चुका है। मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ के कई इलाकों में बारिश के बावजूद कोंकण इलाके में पड़ने वाले मुंबई में मॉनसून लगातार पिछड़ता जा रहा है। अगले 24 घंटे में इसके मध्य प्रदेश तक पहुंचने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने केरल और कर्नाटक समेत गोवा और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों के साथ उत्तरखंड में बारिश होने की उम्मीद जताई है।

इस बीच खेती वाले इलाकों में हुई बारिश से सोयाबीन पर दबाव बढ़ गया है। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में प्री मॉनसून बारिश हुई है। वहीं आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में सोयाबीन की खेती वाले इलाकों में मॉनसून दस्तक दे चुका है। शुरुआती कारोबार में सोयाबीन 3600 रुपए के नीचे फिसल गया था जो पिछले 6 महीने का निचला स्तर है।

कुंवरजी कमोडिटीज की निवेश सलाह
कपास खली एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा): बेचें - 2820 रुपये, लक्ष्य - 2770 रुपये, स्टॉपलॉल - 2848 रुपये
ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 4200 रुपये, लक्ष्य - 4292 रुपये, स्टॉपलॉल - 4152 रुपये
धनिया एनसीडीईएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 6960 रुपये, लक्ष्य - 7090 रुपये, स्टॉपलॉल - 6880 रुपये
सोना एमसीएक्स (जुलाई वायदा): खरीदें - 34220 रुपये, लक्ष्य - 34520 रुपये, स्टॉपलॉल - 34100 रुपये
कच्चा तेल एमसीएक्स (जून वायदा): खरीदें - 3020 रुपये, लक्ष्य - 4090 रुपये, स्टॉपलॉल - 3972 रुपये
जिंक एमसीएक्स (जुलाई वायदा): बेचें - 200 रुपये, लक्ष्य - 196 रुपये, स्टॉपलॉल - 203 रुपये

source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/commodity-news/gold-up-where-to-bet-in-commidity-market-today_208957.html