Market Status

Saturday, 16 February 2019

Live Commodity Tips: क्यों टूटा कॉटन का भाव, आगे क्या हो रणनीति

Live Commodity Tips:
Live commodity tips, equity tips, share market, stock market
Live Commodity Tips
कॉटन ने 11 महीने का निचला स्तर छुआ है। सीजन के ऊपरी स्तर से इसका दाम करीब 15 फीसदी लुढ़क चुका है। कम पैदावार के बावजूद कीमतों में गिरावट आई है। सीजन का ये 5 महीना है और भाव एमएसपी के नीचे है। जोरदार सरकारी खरीद के बावजूद क्यों नहीं संभल पा रहा है कॉटन का भाव और यहां से आगे कैसी रहेगी इसकी चाल जानेंगे आज।

मंडियों में कॉटन 41,500 रुपये प्रति कैंडी भाव है। कॉटन का भाव 11 महीने के निचले स्तर के पास कारोबार कर रहा है। इस सीजन में इसका भाव करीब 15 फीसदी लुढ़का है। इस साल पैदावार 330 लाख गांठ है। एमएसपी पर कॉटन कॉरपोरेशन की खरीद जारी है। महाराष्ट्र और गुजरात के किसानों ने कॉटन की आवक रोकी है।

दरअसल ग्लोबल मार्केट में 15 महीने के निचले स्तर पर भाव चल रहा है जबकि घरेलू बाजार में गिरावट के बावजूद भाव ज्यादा है। ग्लोबल मार्केट में भारत का कॉटन महंगा है। इस साल कॉटन का एमएसपी 26 फीसदी बढ़ा है। जनवरी तक करीब 24 लाख गांठ कॉटन एक्सपोर्ट हुई है। भारत से कॉटन यार्न का एक्सपोर्ट 25 फीसदी गिरा है।

source:- https://hindi.moneycontrol.com/mccode/news/article.php?id=198667

No comments:

Post a Comment