Live Commodity Tips |
Live Commodity Tips:-
सोने की चमक बढ़ गई है और घरेलू बाजार में इसका दाम 33000 रुपये के पार पिछले साढ़े पांच साल के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। दरअसल ग्लोबल मार्केट में इसका दाम करीब 9 महीने की ऊंचाई पर है और 1320 डॉलर का स्तर पार कर चुका है। कल वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे और पिछले बजट से अगर सोने पर नजर डालें तो घरेलू बाजार में इसका दाम करीब 10 फीसदी बढ़ा है। जबकि ग्लोबल मार्केट में इसका दाम 2 फीसदी अभी भी नीचे है।
हालांकि इस दौरान रुपए में करीब 12 फीसदी की गिरावट आई है और यहीं से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है। इस दौरान चांदी में भी तेजी आई है और ये साढ़े 40500 रुपये के पार चली गई है। लेकिन कच्चे तेल में गिरावट आई है और इसका दाम करीब 1 फीसदी फिसल गया है।
इस दौरान एग्री कमोडिटी में मेंथा तेल 3 फीसदी नीचे है। वहीं सोयाबीन में 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। लेकिन जीरे का दाम करीब 1 फीसदी बढ़ गया है।
एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह
जीराः बेचें 16100 रुपये, स्टॉपलॉस 16550 रुपये, लक्ष्य 15400 रुपये
चनाः बेचें 4210 रुपये, स्टॉपलॉस 4280 रुपये, लक्ष्य 4050 रुपये
मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोनाः खरीदें 33000 रुपये, स्टॉपलॉस 32780 रुपये, लक्ष्य 33400 रुपये
कॉपरः खरीदें 436 रुपये, स्टॉपलॉस 433 रुपये, लक्ष्य 442 रुपये
No comments:
Post a Comment