Market Status

Wednesday 9 January 2019

Live Commodity News: कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

Free Stock tips, stock market news and tips, free intraday stock tips, live commodity news, live commodity tips
Live Commodity News | Live Commodity Tips

Live Commodity News and Tips: कच्चे तेल में आज जोरदार तेजी आई है। घरेलू बाजार में इसका दाम करीब 2.5 फीसदी उछल गया है। दरअसल चीन और अमेरिका में बातचीत और ओपेक की कटौती के बीच ग्लोबल मार्केट में क्रूड लगातार बढ़ रहा है। ब्रेंट 60 डॉलर के पास पहुंच गया है। जबकि नायमेक्स क्रूड में 50 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। चीन में मांग सुधरने की उम्मीद से कॉपर में भी तेजी आई है। कॉपर समेत सभी मेटल 0.5 से 1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। निकेल में सबसे ज्यादा करीब 1 फीसदी की तेजी आई है। लेकिन ग्लोबल मार्केट में सुस्ती और रुपये में रिकवरी से घरेलू बाजार में सोने पर दबाव दिख रहा है।

एग्री कमोडिटी में चना 2 महीने के निचले स्तर से करीब 0.5 फीसदी संभल गया है। जबकि धनिया में जोरदार गिरावट आई है। सरसों में कमजोर कारोबार हो रहा है, लेकिन सोयाबीन हल्की बढ़त बनाने में कामयाब है।

एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह
सोयाबीन एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 3585, स्टॉपलॉस - 3540, लक्ष्य - 3680
कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 3585, स्टॉपलॉस - 3540, लक्ष्य - 3680

एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह
सोयाबीन एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 3585, स्टॉपलॉस - 3540, लक्ष्य - 3680
कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 5340 स्टॉपलॉस - 5300, लक्ष्य - 5430
मेंथा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 1645, स्टॉपलॉस - 1625, लक्ष्य - 1680
कपास खली एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 1625 स्टॉपलॉस - 1640, लक्ष्य - 1890 
source:- Moneycontrol

No comments:

Post a Comment